मल्लीताल बाइक चोरी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल। मल्लीताल रुकुट कॉटेज में बाइक चोरी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल रुकुट कॉटेज निवासी भूपेंद्र सिंह अधिकारी ने शिकायत करते हुए कहा है कि 18 अप्रैल को रुकुट कॉटेज क्षेत्र में उनकी बाइक यूके 01 सी 3369 पार्क की थी। दूसरे दिन जब वह मौके पर पहुँचा तो वहां बाइक नहीं थी। बहुत खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली । उसने बाइक चोरी होने की संभावना जताई है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति ने नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, राष्ट्रपति ने राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया, लोगों को ऐतिहासिक राजभवन के डिजिटल भ्रमण का मिलेगा अनुभव

Advertisement
Ad
Advertisement