मल्लीताल बाइक चोरी मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

नैनीताल। मल्लीताल रुकुट कॉटेज में बाइक चोरी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल रुकुट कॉटेज निवासी भूपेंद्र सिंह अधिकारी ने शिकायत करते हुए कहा है कि 18 अप्रैल को रुकुट कॉटेज क्षेत्र में उनकी बाइक यूके 01 सी 3369 पार्क की थी। दूसरे दिन जब वह मौके पर पहुँचा तो वहां बाइक नहीं थी। बहुत खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली । उसने बाइक चोरी होने की संभावना जताई है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित फेलो का नेशनल अकैडमी (एफ एन ए) सम्मान प्राप्त होने पर प्रशासनिक भवन में पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement