कोतवाल उमेश कुमार मलिक व कांस्टेबल शाहिद ने किया स्वेच्छिक़ रक्तदान

नैनीताल। जरूरत मंद मरीजों के लिए मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल व कांस्टेबल ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर आगे भी रक्तदान के लिए उनसे संपर्क करने की बात कही। बीडी पांडे अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगातार लोग रक्तदान करते हैं। जिससे यहां कभी मरीजों को रक्त की कमी नहीं होती। इधर शुक्रवार को जरूरतमंद मरीजों के लिए मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल उमेश कुमार मलिक और कांस्टेबल शाहिद अली खान ने रक्त दान किया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने कहा कि वह आगे भी मरीजों के लिए रक्तदान करेंगे । उन्होंने रक्त बैंक प्रभारी से तीन महीने बाद जरूरत पड़ने पर दोबारा उनको सम्पर्क करने की बात कही।

Advertisement