मल्लीताल में घूम रहे भिक्षुकों को पुलिस ने खदेड़ा

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में घूमकर मांगने वाले भिक्षुकों को पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया है। साथ ही उनके सत्यापन की भी जांच की जा रही है। बता दें कि होली के बाद पर्यटकों के साथ दर्जन से ज्यादा भिक्षुक भी नैनीताल पहुंच गए हैं। जिसके चलते शहर में जगह – जगह भिक्षुक पैंसे मांगकर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे हैं। इधर रविवार को मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर भिक्षुकों से पूछताछ कर उनके आधार कार्ड देखे। साथ ही उनके सत्यापन की जांच की जिसके बाद 10 से ज्यादा भिक्षुकों को नैनीताल से हल्द्वानी को खदेड़ दिया। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि क्षेत्र में घूम रहे भिक्षुकों को शहर से वापस उनके क्षेत्र को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा बिज़नेस मॉडल कैनवास विषय पर आयोजित किया गया ऑनलाइन व्याख्यान

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement