पुलिस ने एक मोबाइल चोर धरा
नैनीताल l शहर में नववर्ष की भीड़ के बीच पंत पार्क से कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। मल्लीताल मस्जिद तिराहा निवासी युवती ने मोबाइल चोरी होने पर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सादे कपड़ों में गश्त कर एक चोर का पकड़ लिया है। जिसके पास तीन मोबाइल भी बरामद हुए है।
बता दे कि एक जनवरी को शहर में पर्यटकों की भीड़ के बीच पंत पार्क में कई लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मगर गश्त करने के दौरान चोरों का कुछ पता नहीं लगा। बुधवार देर शाम मस्जिद तिराहा निवासी हीना ने उसका मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। गुरूवार को एसआई दीपक कार्की अन्य पुलिस टीम के साथ पंत पार्क समेत मंदिर के समीप गश्त करते रहे। देर शाम पंत पार्क से पुलिस ने एक युवक को पर्यटक का मोबाइल जेब से निकालते धर लिया। दीपक कार्की ने बताया कि साहेबगंज तीन पहाड़ झारखंड निवासी रौशन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से तीन मोबाइकल बरामद हुए है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।