बीते सप्ताह शहर से चोरी कार मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया

नैनीताल। शहर में बीते बुधवार को मल्लीताल क्षेत्र में हुई कार चोरी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते पांच अक्तूबर को मल्लीताल स्नोव्यू वार्ड निवासी गणेश प्रसाद ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि बुधवार को रोज की तरह उसने अपनी कार रात ग्यारह बजे अपने घर के समीप राधा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के समीप खड़ी की थी। लेकिन दूसरी सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए गया तो उसकी कार नहीं दिखाई दी। जब पूछताछ करने पर कार का पता नहीं चल पाया तो उसने कोतवाली में कार चोरी की शिकायत लिखवाई थी। सीओ विभा दीक्षित ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कार स्वामी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो कार चोरी होते दिखाई दी। जिसके बाद एसआई अविनाश मौर्य, कांस्टेबल शाहिद अली व वीरेंद्र कुमार गोले की एक टीम बनाकर मामले की जांच की गई। टीम ने झनकट खटीमा से कार समेत दो अभियुक्तों आल्मा कॉटेज स्नोव्यू निवासी हितेश साही व इस्लाम नगर, नई बस्ती खटीमा निवासी अफसर अली को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Advertisement