शिफ्टिंग के दौरान पोल गिरा बिजली की लाइन में, बड़ा हादसा होने से टला
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग के चलते पोल बिजली की लाइन में गिर गया। तारों में पोल रुकने से बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं लोग प्रशासन की नियोजन पर भी सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि तल्लीताल डांठ चौराहे में चौड़ीकरण के साथ ही यातायात को बाधित कर रहे बिजली के पोलों को शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश के बाद पहले बीच चौराहे पर पोल लगाकर लाइन शिफ्ट कर दी गई। दोबारा प्रशासन के निर्देश पर ही दोबारा पोल को शिफ्ट करने के निर्देश ऊर्जा निगम को दिए गए। जिसके चलते शुक्रवार को उर्जा निगम की टीम बिना किसी अधिकारी की मौजूदगी में चौराहे के बीच लगे पोल को निकालने लगी। इस दौरान लोगों की आवाजाही रोके बिना ही पोल निकालने का काम चलता रहा। आंखरी पोल निकालने के दौरान पोल बिजली की तारों के ऊपर गिर गया। वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति भी पोल की चपेट मे आने से बच गया। किसी तरह पुलिस ने यातायात रोका और ऊर्जा निगम के मजदूरों ने पोल को रस्सियों की मदद से जमीन में उतार लिया। इस दौरान लोग प्रशासन के नियोजन पर भी सवाल उठाते नजर आए। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसी चूक हुई है तो टीम से जवाब मांगा जाएगा।