कविता

डॉ वी पी डिमरी , भू विज्ञान के प्रकाश
धरती के रहस्य खोले जिसने
ज्ञान की ज्योति जलाई।
गहराइयों में सत्य खोजा
नई राह हमें दिखलाई ।
संख्याओं के जादूगर बनकर
प्रैक्टिकल की थ्योरी गढ़ी
अन्वेषण की नई दिशाएं
भूविज्ञान में राह बढ़ाई ।
एन जी आर आई के इस दीपक ने
अंधकार को दूर किया
पृथ्वी के हर कंपन में
छुपा विज्ञान को खूब पढ़ा ।
नदिया खनिज धरती के स्वर
सबको समझा सबको जाना
भारत का यह सपूत महान
भूविज्ञान का गहरा ज्ञान
उत्तराखंड के
डॉ वी पी डिमरी पद्मश्री से सम्मानित है।
Advertisement



Advertisement