कविता

डॉ वी पी डिमरी , भू विज्ञान के प्रकाश
धरती के रहस्य खोले जिसने
ज्ञान की ज्योति जलाई।
गहराइयों में सत्य खोजा
नई राह हमें दिखलाई ।

संख्याओं के जादूगर बनकर
प्रैक्टिकल की थ्योरी गढ़ी
अन्वेषण की नई दिशाएं
भूविज्ञान में राह बढ़ाई ।

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है नैनीताल पुलिस का अभियान, 30 नशीले इंजेक्शनों संग एक युवक को किया गिरफ्तार

एन जी आर आई के इस दीपक ने
अंधकार को दूर किया
पृथ्वी के हर कंपन में
छुपा विज्ञान को खूब पढ़ा ।

नदिया खनिज धरती के स्वर
सबको समझा सबको जाना
भारत का यह सपूत महान
भूविज्ञान का गहरा ज्ञान

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् देवी भागवत कथा छठे दिन भी जारी

उत्तराखंड के
डॉ वी पी डिमरी पद्मश्री से सम्मानित है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement