कविता

डॉ वी पी डिमरी , भू विज्ञान के प्रकाश
धरती के रहस्य खोले जिसने
ज्ञान की ज्योति जलाई।
गहराइयों में सत्य खोजा
नई राह हमें दिखलाई ।

संख्याओं के जादूगर बनकर
प्रैक्टिकल की थ्योरी गढ़ी
अन्वेषण की नई दिशाएं
भूविज्ञान में राह बढ़ाई ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पैनल डिस्कशन विद इनोवेशन एंड स्टार्ट अप इकोसिस्टम इनेबलर्स फॉर्म थे रिजाइन आयोजित किया

एन जी आर आई के इस दीपक ने
अंधकार को दूर किया
पृथ्वी के हर कंपन में
छुपा विज्ञान को खूब पढ़ा ।

नदिया खनिज धरती के स्वर
सबको समझा सबको जाना
भारत का यह सपूत महान
भूविज्ञान का गहरा ज्ञान

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा भवन में एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने अधिकारियों के साथ श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की कार्यों की प्रगति पर आवश्यक बैठक की

उत्तराखंड के
डॉ वी पी डिमरी पद्मश्री से सम्मानित है।

Advertisement
Ad
Advertisement