प्रदानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के किया डिजिटल प्रचार
नैनीताल::: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर डिजिटल प्रचार के दौरान मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा प्रंगण मे बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने उनका उद्बोधन सुना।
मंगलवार को हुए हुए डिजिटल प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से भाजपा के समर्थन में मतदान करने व विकास रथ को आगे बढ़ाने की अपील की। प्रदेश में जैविक खेती का दायरा लगातार बढ़ा है, वही नैनीताल के पर्यटन को लेकर भी प्रधानमंत्री ने अपना पक्ष दिया व कहा कि नैनीताल को विश्व पटल पर पर्यटक का केंद्र बनाने व यहाँ के लोगो व व्यापारियों की आजीवक को बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है। वही कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष आनद बिष्ट, मोहन पाल, दिनेश आर्य, गजाला कमल, आशु उपाध्याय, सभासद सागर आर्य,विक्की राठोर, आयुष भंडारी, विवेक साह, नितिन कार्की, कुंदन बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, विनीत बेलवाल, जीवन्ति भट्ट, कमला गंगोला, रोहित भाटिया समते सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।