कुमाऊं विश्वविद्यालय की पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स खेल के पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने जीता रजत एवं कास्य पदक.

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की पुरुष वर्ग पेंचक सिलाट टीम द्वारा दिनांक 14 से 16 अप्रैल 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 जो बेंगलुरु नॉर्थ विश्वविद्यालय,कर्नाटक में आयोजित हुई थी में प्रतिभाग किया. पुरुष वर्ग में 50-55 भार वर्ग में रोहित ने रजत पदक प्राप्त किया तथा 60-65 भार वर्ग में अंकित सिंह ने कास्य पदक प्राप्त किया. टीम के मैनेजर हितेंद्र मेहता थे. उक्त जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में देश भर के 30 विश्वविद्यालय के महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया. उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस रावत,कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंदरवाल, ,वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य एवं निर्देशक डी.एस.बी परिसर प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा,डी.एस.डब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत, डॉ संतोष कुमार प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर महेंद्र राणा प्रोफेसर राजेश ऊभान,डॉ राजेश कुमार,एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम को बधाई दी गयी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस रावत ने कहा खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कैलाश दर्शन संस्था के माध्यम से आए 26 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ रजिस्टर भराकर शपथ दिलाई ।
Ad Ad Ad
Advertisement