सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल एवं रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा संयुक्त रुप से किया वृक्षारोपण

नैनीताल l सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल एवं रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा संयुक्त रुप से टॉकी बैण्ड नैनीताल में वृक्षारोपण कार्यकम आहूत किया गया जिसमें सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज, नैनीताल के कक्षा-11 तथा 12 के छात्रों द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे के नेतृत्व में टॉकी बैण्ड की पहाडियों में बॉज उतीस, देवदार एवं सुरई के पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा पौधे उपलब्ध कराने के साथ साथ छात्रों के जलपान की व्यवस्था की, तथा वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग देते हुवे भविष्य में भी विद्यालय के साथ इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों की पुनरावृत्ति करने की बात कही गयी। रोटरी क्लब द्वारा समय समय पर विद्यालय को सहयोग करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा हार्दिक आभार किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र साह, रोटेरियन योगेश साह, विकम स्याल, अमरदीप एमैनुउल प्रधानाचार्य सनवाल पब्लिक स्कूल, डा० सोबन सिंह बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना एवं ललित मोहन पाण्डे वन विभाग आदि उपस्थित रहे।

Advertisement