पौधारोपण किया गया
नैनीताल l गुरुवार को हनुमान गढ़ी के चील चक्कर क्षेत्र में वन महोत्सव के तहत् वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण वन विभाग कंजरवेटर श्री टी आर बिजुलाल के सानिध्य में किया गया l वृक्षारोपण में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पातन समिती के सदस्य भूपेंद्र बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, संतोष कुमार, विक्रम राठौर भी रहे।
Advertisement
Advertisement