पौधारोपण अभियान 419वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l कुमाऊं में पहली बार काली एक्सपीडिशन एडवेंचर, चंपावत टाइगर, राफ्टिंग वाले भैया, स्नो ट्राउट एडवेंचर, हिमानी एडवेंचर, लाइफ इस एडवेंचर, कंपनियों ने मिलकर कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का गठन टनकपुर में किया । जिसमें कुमाऊं में कार्य करने वाली राफ्टिंग कंपनियों के मालिक व रिवर गाइड सहायक ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी को अध्यक्ष बनाया गया। मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव व विनोद धामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र गढ़कोटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय अरोड़ा मोनी बाबा बनाये गए।उपाध्यक्ष अभिषेक गढ़कोटी व रवि मनोहर संगठन सचिव दीपांशु खुलवे व प्रेम चन्द्र को बनाया गया । 16 को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बनाए गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि एसोसिएशन का पंजीकरण किया जाएगा और एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा ।साथ ही नए राफ्टिंग स्थलों का चयन कर इनको प्रशिक्षण कार्यक्रम व पर्यटकों से जोड़ा जाएगा ।मनोहर सिंह ऐरी ने कहा कि कुमाऊं में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है। कई नदियों को खोला जाना बाकी है। विनय अरोड़ा ने कहा कि टनकपुर में राफ्टिंग विकसित की जा रही है। राजेंद्र गढ़कोटी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर राफ्टिंग कंपनियों को जोड़ा जा रहा है। बिनोद धामी ने कहा कि एसोसिएशन को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।
इधर दिनेश गुरु रानी की पहल पौधारोपण अभियान से एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को जोड़ते हुए पौधारोपण अभियान के 419 वें दिन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पर्यटक आवास गृह टनकपुर परिसर में पौधारोपण किया।

Advertisement