पौधा लगाने के साथ ही पौधे के संरक्षण का उद्देश्य होना चाहिए– डॉo हरीश सिंह बिष्ट

नैनीताल l ग्राम पंचायत नगारीगांव में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश सिंह बिष्ट व मुख्य विकास अधिकारी डॉo संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से हरेला महोत्सव में “रोपण से पोषण अभियान” के अंतर्गत वृक्षारोपण किया प्रमुख ने कहा हमारा उद्देश्य मात्र पेड़ लगाना ही नहीं पेड़ो का संरक्षण का उद्देश्य होना चाहिए गर्मियों में पेड़ो को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पेड़ो के तीन वर्ष तक इनमे पानी देने के साथ ही संरक्षण करने की अपील की व नगारीगांव में निर्माणाधीन ओपन थियेटर का निरीक्षण किया ओपन थियेटर का सौन्दर्य करण किया जायेगा ओपन थिएटर ग्रामीणों के वैवाहिक व सार्वजानिक कार्यक्रमों में बेहतर लाभकारी सिद्ध हो रहा है इसको और बेहतर बनाने के लिए अविलंब प्रयास किए जाएंगे साथ ही पंचायत भवन का निरीक्षण किया व महिला दुग्ध डायरी , आगनबाड़ी व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर छेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी, प्रधान विनोद कुमार, हेमा आर्य, पूर्व प्रधान मुन्नी बिष्ट, उत्तम सिंह,रजनी देवी, महेश्वरी पत, सुसील कुमार, नवीन बिष्ट, सुनीता बेगम, माया पंत,नरेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, गोपाल चन्द्र,संजय कुमार नवीन क्वीरा बीडीओ केo एनo शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी एल डी आर्य, अजय कुमार, दिनेश कमल कुल्याल ग्रामीण मौजूद रहे


