निर्माण सामग्री लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, बाल बाल बचे राहगीर, बाइक क्षतिग्रस्त

नैनीताल l शहर के चार्टन लॉज क्षेत्र में निर्माण सामग्री से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप की चपेट में आकर एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई राहगीर पिकअप की चपेट में नहीं आया। हादसे के बाद वाहन चालक व राहगीरों के बीच विवाद भी देखने को मिला। पुलिस ने पहुंच मामला शांत करवाया।
जानकारी के मुताबिक सूखाताल निवासी प्रकाश मंगलवार शाम पिकअप से निर्माण सामग्री लेकर चार्टन लॉज जा रहा था। चंद्रभवन के समीप खड़ी चढ़ाई में पिकअप बंद हो गई। चालक ने बाहर उतर टायर में पत्थर लगाकर पिकअप को रोकने का प्रयास किया। मगर चढ़ाई होने के कारण टायर में लगाया गया पत्थर भी काम नहीं आया। जिससे पिकअप पीछे की ओर आकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बीच तमाम स्कूली बच्चे व अन्य राहगीर भी घरों को जा रहे थे। पिकअप को पीछे की ओर आता देख लोगों की चींख पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई राहगीर पिकअप की चपेट में नहीं आया। मगर सड़क किनारे खड़े मुकेश गैड़ा की बाइक चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होता देख लोगों की भीड़ जुटी तो वाहन चालक से विवाद होने लगा। इस बीच पुलिस ने पहुंच मामला शांत करवाकर चालक व बाइक स्वामी को कोतवाली भेजा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर नैनीताल पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम, पुलिस द्वारा AREA DOMINATION की कार्यवाही, एहतियातन भारी पुलिस बल किया तैनात, SSP NAINITAL का कड़ा संदेश कार्यवाही में बाधक तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही, एसपी सिटी ने पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश,
Ad
Advertisement