सड़क में धुंध के चलते टकराई पिकअप व कार
नैनीताल। नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में सड़क में धुंध के चलते पिकअप व कार की टक्कर हो गई। पिकअप की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कार में सवार सवार बाल- बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सुयालबाड़ी निवासी सुरेंद्र राम अपनी पिकअप से भवाली की ओर जा रहा था। गेठिया के समीप सड़क में धुंध के चलते उनकी पिकअप भवाली की ओर से ज्योलीकोट को आ रही मटियाल निवासी नीरज शर्मा की कार से टकरा गई। आमने सामने वाहनों की भिड़ंत में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हांलाकि दोनों वाहनों में सवार चालकों को चोट नहीं आई। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज ने बताया कि वाहनों की भिड़ंत में डीएल 9सी ए ए 1194 कार क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि पिकअप यूके 04 सीबी 3449 में क्षति नहीं हुई। बताया कि दोनों के बीच समझौता हो गया है।
Advertisement