डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बरेली कॉलेज बरेली के वनस्पति शास्त्र के पीजी विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बरेली कॉलेज बरेली के वनस्पति शास्त्र के पीजी विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया । विद्यार्थी ने विभाग के शोध की जानकारी ली तथा विभाग द्वारा प्रकाशित फ्लोरा को भी देखा । विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि उत्तराखंड में 250 क्रूड ड्रग प्लांट्स है तथा 701 मेडिसिनल प्लांट्स यह पाए जाते है प्रॉफ तिवारी नए कहा कि 2050 में औषधीय पौधों की विश्व में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगी । डॉ नवीन पांडे नए विद्यार्थियों को बताया कि हर्बेरियम आज भी पौधों के नामकरण का आधार है यह हर्बेरियम हमें पौधों के पूर्ण जाएं देता है । बरेली के विद्यार्थियों ने पटवा सहित जिनको , टेंपरेट पाम को भी देखा । उसके पश्चात भ्रमण दल ने एरिज़ ,बोटेनिकल गार्डन नारायणनगर में भी महत्पूर्ण जानकारी एकत्रित की । विद्यार्थियों के दल में विभागाध्यक्ष प्रॉफ आलोक खरे ,डॉ मालिक ,डॉ सिंह ,डॉ शालिनी सक्सेना सहित ,25 विद्यार्थी बरेली कॉलेज तथा डॉ प्रभा पंत , दिशा ,आनंद ,वसुंधरा , विशाल शामिल रहे ।