पेट्रोल पंप में मारपीट मामले में छह के खिलाफ मुकदमा

नैनीताल। तल्लीताल पेट्रोल पंप में रविवार देर शाम कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।शिकायत करते हुए तल्लीताल निवासी पेट्रोल पंप कर्मी देवकी नंदन तिवारी ने कहा है कि बीते रविवार को देर शाम वह तल्लीताल पेट्रोल पंप पर तेल भर रहा था। इस दौरान एक कार यूके 04 एएफ 9886 पेट्रोल पंप में आई। जिसमें पांच से छह लोग सवार थे। जिसमें एक युवक ने उससे बोतल में पेट्रोल देने की बात कही तो उसने मना कर दिया। जिस पर कार में सवार लोगों ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। जब युवकों ने कार से सामान निकालकर मारने की बात कही तो वह डर गया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति पहले भी बोतल में तेल न देने पर गाली गलौच कर चुका है। उसने भविष्य में अपनी जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 191 (2), 351 (3) व 352 के तहत छह अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement