लोग व्यू पब्लिक स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में लोग व्यू पब्लिक स्कूल तथा लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया । मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल करने में कामयाब नहीं हुई । मध्यांतर के बाद लेक्स इंटरनेशनल ने एक गोल की बढ़त बनाई किन्तु अंतिम एक मिनट में एल बी एस ने गोल कर मैच बराबर किया। मैच का निर्णय ट्राइबेकर से हुआ। ट्राइबेकर में 4=3 रहा तथा लोग व्यू पब्लिक स्कूल की टीम ने 5=4 से मुकाबला जीता l खेले गए क्वार्टर फाइनल के बाद टीम लोग व्यू पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में पहुंच गई है । रेफरी प्रेम बिष्ट , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट रहे । सोमवार को मुकाबला सनवाल स्कूल तथा हरमन माइनर के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए, तथा सेंट जोसेफ कॉलेज पहले ही पहुंच चुके है।