डीजीपी के निर्देश के बाद नैनीताल में दो हेलमेट में दिखे लोग

Advertisement

नैनीताल। डीजीपी के निर्देश के बाद नैनीताल में कई लोग दोपहिंया वाहन में दो हेलमेट में नजर आए। हांलाकि कई लोग अब भी पुलिस को चकमा देकर बिना हेलमेट ही दो पहिंया वाहनों को दौड़ा रहे हैं। लेकिन डीजीपी के निर्देशों का हल्का असर दिखने लगा है। बता दें कि डीजीपी अभिनव कुमार के कुमाऊँ दौरे के दौरान हल्द्वानी में बैठक हुई। इसमें उन्होंने पूरे राज्य में दो पहिया सवार दोनों लोगों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के निर्देश दिए। पहले ही दिन नैनीताल में कई लोग दो हेलमेट के साथ दो पहिंया वाहन में दिखाई दिए। वहीं पुलिस भी लोगों से हेलमेट पहनने की अपील करती नजर आई। कोतवाल हरपाल सिंह व एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सभी दो पहिंया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है। वहीं बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement