लोगों ने कहा सिंकु की जीत पक्की, ताकुला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान

नैनीताल। जिला पंचायत सदस्य पद के कांग्रेस प्रत्याशी जिशांत कुमार ने ताकुला क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार युवाओं को मौका देंगे। कहा कि सिंकु की जीत पक्की है।
सिंकु ने ग्रामीणों से कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति नहीं, सेवा है। क्षेत्र की हर पंचायत, हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, यही मेरा संकल्प है। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और उन्हें कप-प्लेट चुनाव चिन्ह पर समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अभियान में उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता, युवा साथी एवं वरिष्ठ नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement