गंदा पानी आने से लोग परेशान
नैनीताल। शहर के कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी आने से लोगों को परेशानियों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है।लगभग दो तीन दिनों से शेरवानी ,चीना हाउस कम्पाउंड जुबली हाल और हंसनिवास क्षेत्र में नलो मे काफी गन्दा पानी आ रहा है। जिस कारण लोगों को इधर उधर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। चीना हाऊस क्षेत्र के भूपेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि कई दिनों तक पहलें पानी नहीं आया।पिछले दो तीन दिनों बाद पानी चला भी तो वह पीने योग्य नहीं है। जिस कारण क्षेत्र के भगवत सिंह नेगी, कुँवर बिष्ट, ललित मोहन शाह, हेमा पांडे, रमेश पांडे, किरन रावत आदि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सूचना जल संस्थान विभाग को दे दी गई है।जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएसए बिष्ट का कहना है कि सिर्फ़ भूपेंदर सिंह बिष्ट की ओर से गंदा पानी आने शिकायत आयी है।विभाग के कर्मचारी को भेजकर पाइपलाइन की जाँच कर दी जाएगी।