80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स होंगे सम्मानित


नैनीताल। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑग्रेनाइजेशन शाखा नैनीताल की बैठक हुई। इस दौरान तय किया गया कि 14 नवंबर को प्रस्तावित वार्षिक अधिवेशन में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स और 10वीं व 12वीं में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री पीएस रौतेला ने बताया कि पेंशनर्स के पेंशन से गोल्डनकार्ड के तहत पूर्व में जो धनराशि की कटौती की गई थी वह वापस की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनर्स ने योजना में शामिल न होने का विकल्प लिया है, वह कोषागार में आवेदन करें या फिर कोषाधिकारी से संपर्क करें। इसके साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर 15 अक्तूबर को आपातकालीन बैठक आयोजित की जाएगी। इधर बैठक में डीएस कठायत, चंद्रकला खोलिया, जीसी उप्रेती आदि मौजूद रहे।

Advertisement