ज्योलोकोट से नैनीताल तक सड़क में पैच कार्य शुरू

नैनीताल। ज्योलीकोट से नैनीताल तक सड़क में पड़े गड्ढों से अब वाहन चालकों को निजात मिलेगी। एनएच की ओर से सड़क में पैच कार्य शुरू कर दिया है।
बता दें कि नैनीताल काठगोदाम रोड में लंबे समय से डामर उखड़ने से जगह- जगह गड्ढे उभर गए थे। जिससे वाहन चालकों व बाइक चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की मांग के बाद विभाग की ओर से काठगोदाम से ज्योलीकोट तक पैच कार्य पूरा कर दिया गया था। लेकिन ज्योलीकोट से नैनीताल तक सड़क के गड्ढे वैसे ही रहे। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बन रहा था। जिसको देखते हुए अब एनएच की ओर से सड़क के गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि इमर्सल कोल्ड मिक्स से सड़क में पैच कार्य किया जाता है। जल्द ही सड़क के सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।

Advertisement