पटवाडांगर सड़क हुई गड्ढा मुक्त, ईई के निर्देश पर सड़क में पैच वर्क हुआ

नैनीताल। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर समीपवर्ती पटवाडांगर मार्ग में एक सप्ताह पूर्व हुआ आधा अधूरा पैच कार्य पूरा किया जा चुका है। सड़क के गड्ढों में पैच लगने के बाद अब सड़क गड्ढा मुक्त हो गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है बतादें कि नगर के समीपवर्ती बल्दियाखान पटवाडांगर के तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर पीडब्लूडी की ओर से एक सप्ताह पूर्व पैच कार्य कराया गया था। पैच कार्य को सप्ताह भर ही हुआ था कि पैच कार्य उखड़ने लगा। जिससे रेता सड़क में फैल गई थी। रेता सड़क में फैलने से दो पहिंया सवारों का रपटने का भय बना हुआ था। जिसकी शिकायत मिलने पर खबर लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने ठकेदार से तुरंत कार्य पूरा कराया । जिसके बाद सड़क गड्ढा मुक्त हो गई है। अब लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल रही है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement