पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में यात्रियों ने कहा कि उनके ओम पर्वत व आदि में आदि कैलाश यात्रा द्वितीय दल के यात्रियों के पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया।

डीडीहाट l पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आदि कैलाश यात्रा द्वितीय दल के यात्रियों के पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों ने कहा कि उनके ओम पर्वत व आदि कैलाश के दर्शन बहुत बढ़िया हुए। साथ ही उन्होंने गुंजी में।।। यादों के जंगल।।। में पौधारोपण किया उन्होंने कहा कि पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने जो उन्हें हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई उसके तहत उन्होंने उच्च हिमालय क्षेत्र में कूड़े का भी निस्तारण किया ।और अब वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे ।उन्होंने निगम द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की सराहना की ।यात्रियों का स्वागत करने वाले में गाइड चंदन सिंह मनोज कुमार बलवंत सिंह बबलू गजेंद्र धामी उपस्थित रहे। यात्रा दल में 24 महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। यात्रा दल दिन का भोजन करने के बाद चौकड़ी के लिए रवाना हो गया।