सड़क पर जल भराव से राहगीर हो रहे परेशान

नैनीताल। नैनीताल काठगोदाम रोड पर तीनपुल के समीप निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी भर रहा है। सड़क पर जलभराव से चलते वाहनों की आवाजाही के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते वर्ष ही नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर हनुमान गढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। बाद में एडीबी ने सड़क पर डामरीकरण कर मरम्मत कर दी, लेकिन पिछली बरसात में मार्ग कई स्थानों पर धंस गया था। इसके अलावा कई स्थानों पर जलभराव हो गया। तीन पुल और रूसी बाईपास के समीप सड़क ज्यादा धंसी है। इस कारण एनएच व एडीबी की टीम ने सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत भी की थी। लेकिन इस वर्ष बारिश से तीन पुल क्षेत्र में पानी जमा होने लगा है। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि जिन स्थानों में धंसाव हो रहा है, वहां भरान किया जाएगा। वहीं पानी की निकासी के भी कार्य किए जाएंगे।

Advertisement