भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए, विद्यालय के लिए सांसद निधि से पांच लाख रूपये देने की घोषणा सांसद अजय भट्ट ने की
नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे। यहां पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें परेड की सलामी दी। सभागार में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत उन्होंने दीप जलाकर किया l उसके बाद विद्यालय के बाल कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी, नेपाली आदि लोकनृत्य व देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। सांसद अजय भट्ट ने कहा आज हम घर-घर तिरंगा फहरा रहे हैं यह हमारे विजय का प्रतीक है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए सांसद निधि से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। सांसद भट्ट ने बीएसएसवी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने स्कूल में होने वाले कार्यों के बारे में बताया l मुख्य अतिथि सांसद श्री भट्ट ने चंद्रशेखर सती स्मृति छात्रवृत्ति विनीता टम्टा व अंजलि टम्टा, धन सिंह बिष्ट स्मृति छात्रवृत्ति दीपांशु जोशी, पार्वती देवी स्मृति छात्रवृत्ति सुमित सिंह फर्त्याल, सीता देवी स्मृति छात्रवृत्ति सक्षम कुमार व अंजलि फर्त्याल को दी। इसके साथ ही मीनाक्षी बिष्ट की ओर से प्रदत्त छात्रवृत्ति कक्षा 12 में रसायन विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दिया बिष्ट को दी। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, डॉ. नीता बोरा शर्मा, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, मोहित लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, संतोष साह, डॉ. रेनू बिष्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रहलाद व प्रवीण सती ने किया।