पंडित डी.एन.एस. मेमोरियल मॉडर्न स्कूल में वार्षिक उत्सव 2024 बड़े उत्साह से मनाया गया

नैनीताल l पंडित डी.एन.एस. मेमोरियल मॉडर्न स्कूल में वार्षिक उत्सव 2024 बड़े उत्साह से मनाया गया l वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बच्चों व शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। वही पंडित डी.एन.एस. मेमोरियल मॉडर्न स्कूल के संस्थापक एस.पी. सेमवाल ने मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल,भगवतगीता और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, मंत्री जी ने प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्र- छात्राओं का मनोबल बढाया, प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अनैक छात्र – छात्रायें एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे l

Advertisement