पालिका टीम ने माल रोड में मारा छापा, 10 का सामान जब्त तथा तीन का नकद चालान किया

नैनीताल l शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने देर शाम को माल रोड में अवैध अवैध रूप से दुकान लगा रहे लोगों की चालानी कार्रवाई की l पालिका की टीम को देखते ही दुकान लगा रहे लोग अपना अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे l निरीक्षण के दौरान कई अतिक्रमण कार्य माल रोड में दुकान लगाते हुए पाए गए l अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा माल रोड में दुकान लगाने पर 10 लोगों का सामान जब्त किया गया 3 के नकद चालान किए गए जिनसे ₹3500 कुल चालान किए गए इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल टीआई हिमांशु चंद्रा सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार टीसी दीपराज विक्की संजय दीपक आदि शामिल थे l
Advertisement








Advertisement