नगर पालिका के सभागार में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के चंपावत स्थानांतरण पर पालिका अध्यक्ष व कर्मचारियों ने दी विदाई

नैनीताल l नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के चंपावत स्थानांतरण पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व कर्मचारियों ने उन्हें एक समारोह में विदाई दी इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने अधिशासी अधिकारी श्री वर्मा के कार्यकाल की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी श्री वर्मा सभी को साथ लेकर काम करते थे उनका यहां का कार्यकाल हमेशा याद रखा जाएगा l इस मौके पर पालिका के कर्मचारियों ने उनकी कार्य की प्रशंसा की l विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों ने उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान पूरी तरीके से सहयोग किया जिसे वह कभी भी भुला नहीं पाएंगे कार्य के दौरान यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई शब्द मेरे द्वारा कहे गए हैं हो तो उसे दिल से ना लगाएं l विदाई समारोह के दौरान वह भावुक हो उठे l इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी सहित पालिका के सभासद तथा अन्य कर्मचारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट की l







