पालिका ने गंदगी करने पर चार लोगों का चालान किया

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में बोट स्टैंड पंत पार्क,मॉलरोंड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिलने पर 4 लोगो के ऊपर निम्न कार्यवाही की गए विजय 500 अमित 500 पवन 500 विमल 250 एवं पर्यटन के ऊपर बिना लाइफ जैकेट के पेडिल बोट नौकायान करने पर दिल्ली एवं रामपुर निवासी नीरज 500 अल्ताफ 500 शरीफ 500 खूबेद 500 समीर 500 एवं पर्यटन को मुनादी कर जागरूक किया गया l भविष्य मे ऐसा ना करने ही हिदायत दी
कुल चालान 9 किए एवं कुल आर्थिक दंड वसूला 4250
इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,संजय,सनी सेलवाल आदि मौजूद थे l
Advertisement



Advertisement