छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा और वाहन प्रदूषण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई

देहरादून l सड़क सुरक्षा एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सी.एन.आई. गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा और वाहन प्रदूषण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से सुरक्षित यातायात, प्रदूषण नियंत्रण और जिम्मेदार नागरिकता का संदेश समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आर.एम. सिंह, अध्यापिका आशा जैकब गुरंग एवं श्रीमती कीर्ति गोयल की सक्रिय भागीदारी रही। सड़क सुरक्षा यातायात मित्र उमेश्वर सिंह रावत ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि –
“बच्चों में सड़क सुरक्षा और पर्यावरण जागरूकता की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे आने वाले कल के जिम्मेदार चालक और नागरिक हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल उनकी रचनात्मकता को सामने लाती हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार भी बनाती हैं।” विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आर.एम. सिंह ने आरटीओ देहरादून के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि –
“हम आभारी हैं कि विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा दी जा रही है। यह पहल छात्राओं को जीवनभर सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी।” चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न विषयों पर रचनात्मक चित्र प्रस्तुत किए, जिनमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व, मोबाइल के प्रयोग से बचाव, और वाहनों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम जैसे संदेश प्रमुख रूप से शामिल रहे।















