भवन में पेंटिंग करने के दौरान सीढ़ी से गिरा पेंटर, दो पैरों की एड़िया फैक्चर

नैनीताल। नैनीताल के समीप कैंची धाम क्षेत्र में पेंटिंग का काम रहा रहा मजदूर सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया। पैर के बल गिरने से उसकी दोनो एड़िया बुरी तरह फट गई। बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी 27 वर्षीय विनोद कैंची धाम क्षेत्र स्थित भवन के बाहर पेंटिंग का काम कर रहा था। बाहर की तरफ सीढ़ी लगाकर पेंटिंग करने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह करीब बीस फीट की ऊचाई से पैरों के बल फर्श पर गिर गया। गिरते ही उसके दोनों पैरों की एड़िया फट गई। आनन-फानन मजदूर उसे बीडी पांडे अस्पताल ले आये। जहां एक्सरे जांच में दोनों एड़ियों में कई फेक्चर होने की पुष्टि हुई। डा. ममता पांगती ने बताया कि मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव 19 से शुरू होगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad