एनएच में पड़े गड्ढे बन रहे कमर दर्द का कारण,उबड़ खाबड़ सड़क दे रही हादसों को दावत

नैनीताल। नैनीताल काठगोदाम रोड में उभरे गड्ढे इन दिनों लोगों की कमर में दर्द का कारण बन रहे हैं। वहीं सड़क में उभरे गड्ढे हादसों को भी दावत दे रहे हैं। बता दें कि बरसात से नैनीताल काठगोदाम सड़क की हालत खराब हो गई है। जगह जगह डामर उखड़ने से सड़क में गड्ढे उभर आए हैं। जिससे सड़क इन दिनों उबड़ खाबड़ हो गई है। जिससे आवाजही करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारों महीने नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह सड़क और खतरनाक साबित हो सकती है। काठगोदाम से नैनीताल तक बने 50 से ज्यादा गड्ढे रोजाना हादसों को दावत दी रहे हैं। वहीं दोपहिंया सवार रोज के झटकों से परेशान हो गए हैं। सड़क में पड़े गड्ढे लोगों की कमर दर्द का कारण बन गई है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सड़क मेंटिनेंस पीरियड में हैं। मेंटीनेंस के लिए अनुबंध चल रहे हैं। अक्तूबर माह में ही सड़कों पैच कार्य किया जाएगा। जिससे लोगों को गड्ढो से राहत मिलेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad