9 मार्च को हल्द्वानी में होगी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने के लिए पहाड़ी स्वाभिमान रैली

हल्द्वानी l शनिवार को विभिन्न संगठनों के पधाधिकारी और प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों से कहा कि राज्य विरोधी मानसिकता का पुर जोर विरोधी किया जाएगा जिसके लिए 9 मार्च को हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन होगा l जिसमें हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे जानकारी देते हुए पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष ने कहा अब राज्य को एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है कल की पहाड़ी स्वाभिमान रैली में हजारों लोग शामिल हो रहे जनता को इस बख्त पहाड़ विरोधी मानसिकता के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है देवभूमि में ऐसे लोगों की कतई जरूरत नहीं है जो इस पहाड़ की अस्मिता से,संस्कृति से ,संसाधनों से छेड़ छाड़ करता हो। की यूकेडी के नेता सुशील उनियाल और राज्यआंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा राज्य का निर्माण में हमारे लोगो ने सब कुछ खोया है अब हम प्रेम चंद्र अग्रवाल और महेंद्र भट्ट जैसे गंदी मानसिकता के लोगो का बहिष्कार करेंगे
समाज सेवी श्रेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, वंदेमातम ग्रुप के अध्यक्ष पार्षद शैलेन्द्र दानू, एकम दल भारत के भगवंत राणा, राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु, युवा एकता मंच के पीयूष जोशी, आरम्भ संस्था के राहुल पंत ने कहा यह रैली ऐतिहासिक होगी क्योंकि अब पहाड़ियों का सब्र का बांध टूट चुका है पहाड़ की जनता सड़को में दिखेगी जवाब और हिसाब मांगा जायेगा ।
रैली सुबह 11 बजे बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर कमिश्नर ऑफिस तक जाएगी। रैली को उत्तराखण्ड क्रांति दल, राज्य आंदोलनकारी संगठन,एकम सनातन दल,महिला मंच,भैरव सेना, देवसेना संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, अधिवक्ता संगठन,युवा एकता मंच,स्वराज हिन्दू फौज, छात्र संगठन ,व्यापार संगठन,वंदे मातम, ग्रुप,आरंभ संस्था आदि दर्जनों संगठनों ने समर्थन किया है
इस दौरान विनोद शाही,अर्जुन बिष्ट ,कमल जोशी, पियूष जोशी ,मोहन कांडपाल , भगवंत राणा, कमलेश खंडूरी,कमलेश जेठी,विनोद नेगी आदि लोग रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा में सुधार, आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता के लिए साझेदारी की आवश्यकता::राष्ट्रीय सम्मेलन, उत्तराखंड की रजत जयंती और विकसित भारत 2047 पर राष्ट्रीय सम्मेलन, कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
Advertisement