कूटा समेत नगर के अन्य संगठनों ने दी स्वर कोकिला लता दीदी की श्रद्धांजलि

Advertisement

नैनीताल::: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने भारत की संगीत सिरमोर भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है कूटा ने कहा है कि देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के साथ साथ हर भारतीय के लिए सदैव प्रेरणा है । लता जी ने 36 भाषा में 50 हज़ार गाने गाए ।वो हर दिल अजीज रही। कूटा ने भावपूर्ण श्रद्धाजली दी है।
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन सहित प्रो संजय टम्टा , डॉक्टर बी एस कालाकोटी ,डॉक्टर जी सी जोशी इत्यादि शामिल रहें। वही नगर की प्रयोगांक संस्था के मदन मेहरा, कौशल साह जगाती, प्रमोद बिष्ट, उमेश कांडपाल, मुकेश धस्माना, रोहित वर्मा व सतीश कुमार समेत अन्य ने शोक प्रकट किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement