नैनीताल के पंजीकृत गाइडों के सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल। मंगलवार को नगरपालिका सभागार में शहर के पंजीकृत गाइडों के लिए सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरिता आर्य और नैनीताल के ओसी आर्मी कर्नल प्रह्लाद पाटिल ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एसआईएचएम रामनगर के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह भी उपस्थित रहे।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय गाइडों के सेवा कौशल, आतिथ्य और संवाद क्षमताओं को बढ़ाना है। नैनीताल के 40 गाइड्स ने इस प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया।इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य ने कहा कि “नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पर गाइडों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रशिक्षण हमारे गाइडों को बेहतर सेवा और आतिथ्य का ज्ञान देगा, जिससे पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा।” कर्नल प्रह्लाद पाटिल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह प्रशिक्षण गाइडों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल गाइडों की संचार क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों की संतुष्टि भी अधिक होगी, जिससे नैनीताल का पर्यटन क्षेत्र और भी बढ़ेगा।”प्रशिक्षण के दौरान, डॉ. संजय सिंह ने हॉस्पिटैलिटी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और गाइडों को उनकी भूमिका में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया। गाइडों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया और नैनीताल में पर्यटन सुविधाओं के सुधार के सुझाव दिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री श्री रवि शंकर शनिवार 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किए जाने के अवसर पर संबोधन करने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक लाइव वैश्विक ध्यान का निर्देशन भी करेंगे
Ad
Advertisement