चेष्टा विकास कल्याण समिति एवं नाबार्ड के सहयोग से आयोजित आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल l ग्राम सभा गेठिया के अंतर्गत उपवन रेस्ट हाउस में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए गत 20 दिनों से चलाई जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया l प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को डिजाइनर मोमबत्ती निर्माण तथा मोम के दिए, जूट बैग और ऐपन आदि तैयार करने का प्रशिक्षण नैनीताल की मास्टर ट्रेनर बसंती देवी द्वारा दिया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे रहे l उनके द्वारा महिलाओं को सलाह दी गई की वस्तुओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को उद्यमिता कौशल एवं मार्केटिंग की जानकारी दी गई l चेष्टा विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया गया कि उनकी संस्था स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्पित है l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में कार्यरत योजना विभाग के प्रमुख सी पी पांडे एवं बी डी नैनवाल ने भी सभा को संबोधित कर महिला उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हर शाखा वित्तपोषण हेतु प्रतिबद्ध है l कार्यक्रम को भीमताल विकासखंड के प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट ने भी संबोधित किया l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था नैनीताल के नेतृत्व में लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड हल्द्वानी में बेसिक कब मास्टर, स्काउट मास्टर, फ्लाक लीडर, गाइड कैप्टन कोर्स, एवं एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement