राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांडा में बालिका सुरक्षा और कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बालिका इंटर कॉलेज कांडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पल द्वारा किया गया। इसके बाद बच्चों ने जिलाधिकारी से अपने प्रश्न पूछे और अपने लक्ष्य को लेकर अपनी चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने बताया की अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको एकाग्र होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर आपका निश्चय अडिग है तो कोई भी कमी आपको लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा की जिला प्रशासन बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य के लिए बहुत से कदम उठा रही है और निश्चित ही यह बालिकाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 11 वी कक्षा की एक बालिका ने जब कहा की उन्हें 8 किलोमीटर दूर से पैदल आना पड़ता है जो की बहुत परेशानी भरा है तो जिलाधिकारी ने इसके तुरत संज्ञान लेते हुए उनके लिए बस की सुविधा करने की बात कही और आश्वासन दिया की जल्द ही इसपर कार्य किया जाएगा। इसके बाद लीगल काउंसलर चंद्रा भट्ट द्वारा बच्चों को पॉक्सो और अन्य अपराधों को जानकारी दी और उन से कैसे बचाएं यह भी सुझाव दिए।
संस्था अध्यक्ष युवा पुरुष्कार विजेता अजय ओली द्वारा बच्चों को कैरियर से जुड़े विभिन्न छेत्र बताए गए और कैसे अपने लक्ष्य को हासिल करें यह भी बताया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाने के टिप्स बच्चों को दिए और किताबों या खेलों से जुड़ कर खुद को मजबूत बनाने की बात पर जोर दिया गया। अंत में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सराहना करते हुए इसे पूरे जिले में चलाते हुए सब तक पहुंचने की बात कही। विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी और संस्था का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह के लिए कार्यक्रम करने की बात पर जोर दिया। इसके बाद संस्था द्वारा इंटर कॉलेज घिंगारुतौला और प्राइमरी स्कूल घिंगारुतोला में बच्चों को जागरूक कर अभियान चलाया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement