कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा इफेक्टिव सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज विषय पर आयोजित किया गया व्याख्यान

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वाराइफेक्टिव सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज विषय पर एक व्याख्यान कराया गया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अमित जोशी रहे। प्रो0 आशीष तिवारी निदेशक के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, ने औपचारिक रूप से मुख्य वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और कार्यक्रम का संचालन प्रो0 ललित तिवारी द्वारा किया तिवारी गया। व्याख्यान में प्रोफेसर जोशी द्वारा बताया गया की मार्केटिंग के चार बनुयादी सिद्धांत है उत्पाद, मूल्य, स्थान एवं प्रचार। स्तकेहोल्डर्स का सटिस्फीकेशन ही प्रॉपर मार्केटिंग hai।
प्रोफेसर जोशी द्वारा यह भी बताया gaya की किसी भी प्रोडक्ट को लौच करने से पहले कंस्यूमर की आवशकता को ध्यान मे रखना चाहिए। उनके द्वारा यह भी बताया गया की मार्केटिंग के दूसरे चरण मे पोटीशियल कस्टमर की पहचान करनी चाहिए जिसे निक कहा जाता है उन्हें एप्रोच करनी चाहिए । प्रोफेसर जोशी द्वारा यह भी बताया गया की मार्केटिंग की प्रथम स्टेज मे सरवाईव करना चाहिए और सीखना मार्केटिंग का पहला लक्ष्य होना चाहिए। उनके द्वारा यह भी बताया गया की मार्केटिंग मे लोगो को पहचानना, एक फोंडेशन बनाना और अलग अलग चैनल बनाने की जरुरत होती है कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो0 गीता तिवारी, डॉ0 रीना सिंह , डॉ0 हरीप्रिया पाठक, डॉ0 लज्जा भट्ट, डॉ0 श्रुति साह, डॉ0 नंदन सिंह, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 दलीप कुमार, डॉ0 ऋचा गिनवाल, डॉ0 नवीन पाण्डे, डॉ0 हृदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी की उपस्थिति में पौधारोपण अभियान के 546 वे दिन पौधारोपण के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad