विशेष समुदाय के युवक पर युवती को भगाने के मामले में संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने तत्काल युवती की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे संगठन के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार किशोरियों और युवतियों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पुलिस उपयुक्त कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच पूरी गंभीरता से कर रही है । जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने युवती की मां की तहरीर के आधार पर पहले ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। बताया कि सीसीटीवी कैमरे और युवती की लोकेशन खंगाली जा रही है। इस दौरान बजरंग दल के पूरन जोशी, विहिप के अजय भगत, मनोज कुमार संयोजक, विवेक वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे। संवाद









