टैक्सी बाइक संचालन को लेकर संचालकों ने एसडीएम के साथ की मुलाकात

नैनीताल। नैनीताल में दो दिन पूर्व जिला अधिकारी के निर्देश पर प्रशासन, संभागीय परिवहन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया था। जिसमें शहर में प्रतिबंधित बाइकों के संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। साथ ही टेक्सी बाइक संचालकों ने निर्देशित किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 2017 के बाद पंजिकृत टैक्सी बाइक शहर के भीतर नहीं चलने दी जाएंगी। जिसको लेकर शुक्रवार को टैक्सी बाइक यूनियन के अध्यक्ष व टैक्सी बाइक चालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से मिलकर टैक्सी बाइक संचालन को लेकर वार्ता की। साथ ही उनको हो रही दिक्क़ते बताई लेकिन एसडीएम ने हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ही बाइकों का संचालन कराने की बात कही। इस दौरान टैक्सी बाइक यूनियन के अध्यक्ष संजय सिरोही ने कहा उनके द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। टैक्सी बाइक चालक संघ के पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय के आदेशों से अवगत कराने के साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए है कि अगर उनके द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement