कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा बिज़नेस मॉडल कैनवास विषय पर आयोजित किया गया ऑनलाइन व्याख्यान

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा बिज़नेस मॉडल कैनवास विषय पर व्याख्यान कराया गया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अमित जोशी, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, सर जे.सी. बोस कैंपस भीमताल रहे। प्रोफेसर आशीष तिवारी, निदेशक इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, ने औपचारिक रूप से प्रोफेसर अमित जोशी, का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया। प्रोफेसर अमित जोशी ने बताया की किस तरीके से छोटे-छोटे बिजनस की शुरुवात की सकती है । बिजनस मॉडल किस तरीके से बनाया जाता है, वर्तमान समय की माँग, लोगो की पसंद को ध्यान मे रखते बिजनस मॉडल बनाया जाना चाहिए । प्रोफेसर जोशी द्वारा बताया गया की बिजनस मॉडल इकोफ्रेंडली, पर्यावरण से सम्बंधित चीज़ो को ध्यान में रखकर बनाया जाना चाहिए । प्रोफेसर जोशी द्वारा बिजनस से सम्बंधित छोटी छोटी बारीकियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ0 पैनी जोशी, उपनिदेशक कु0 वि0 इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो0 गीता तिवारी, डॉ0 रीना सिंह , डॉ0 हरीप्रिया पाठक, डॉ0 लज्जा भट्ट , डॉ0 श्रुति शाह, डॉ0 नंदन सिंह, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 दलीप कुमार, डॉ0 ऋचा गिनवाल, डॉ0 नवीन पाण्डे, डॉ0 हृदेश कुमार, डॉ0 हिमानी जलाल, आरिफ, सहबाज़ सहित 95 प्रतिभागी उपस्थित रहे।


