मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया

नैनीताल l मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृतियों से संबंधित कंप्रीहेंसिव न्यू बॉर्न का प्रशिक्षण जनपद नैनीताल के 27 डिलीवरी प्वाइंट के चिकित्साधिकारियों और नर्सिंग ऑफिसर को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन सी तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त प्रसव केंदों से जन्मजात विकृतियों वाले शिशुओं को सूचना यथासमय प्रदान करें ताकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु का ससमय उपचार किया जा सके और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉक्टर सोनल साहनी द्वारा जन्मजात विकृतियों के संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 4 डी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन आरबीएसके प्रबंधक बसन्त गोस्वामी द्वारा किया गया और कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, हेम जलाल,दीवान सिंह बिष्ट, डा अनुराधा ह्यांकी, डा प्रेमलता, डा प्रेरणा, हेमलता नर्सिंग ऑफिसर, नन्दा चुरिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement