मनवा रे-ले चल उस पार” विषय पर गोष्ठी संपन्नसंसार रूपी नदी प्रसन्न होकर पार करें -आचार्या विमलेश बंसल दर्शनाचार्या
“
गाजियाबाद l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “मनवा रे ले चल उस पार ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रदान की गयी।य़ह कोरोना काल से 671 वाँ वेबिनार था। वैदिक प्रवक्ता आचार्य विमलेश बंसल ने परमात्मा को कोटिश: नमन करते हुए जिसकी कृपा से हम सभी मानवों को संसार की नदी को पार करने के लिए मन के रूप में एक बढ़िया साधन मिला है। किन्तु मनुष्य इतना अच्छा साधन पाकर भी उसका प्रयोग ठीक से नहीं कर पा रहा है।जैसे एक दिशा विहीन चप्पू, नाव को आती हुई भंवर की लहर में बचाने की जगह फंसा देता है, ठीक उसी प्रकार यह दिशा विहीन मनुष्य मन भी मनुष्य को इस संसार में फंसा देता है। आवश्यकता है कर्मों की स्वतंत्रता से विद्यावान हो वह इस मन रुपी चप्पू को उस दिशा में चलावे जिससे नाव आगे मंजिल की ओर बढ़ती रहे और अपने सगे सम्बन्धी,संगी साथियों के साथ सुंदर जीवन यात्रा का आनंद लेता हुआ मंजिल की ओर बढ़ता रहे।इसके लिए संतुलन, संतोष,धैर्य,क्षमा,दया,दान दयालुता आदि सद्गुण रूपी तीर्थों का समावेश करना होगा। तथा सहयोगी उपयोगी हो सबके सुख दुख में साथ देना होगा, नियमित दिनचर्या प्रातः से शयन पर्यन्त सम्यक रूपेण निर्वहन करनी होगी तथा भगवद अर्थ कर्म करते हुए नदी में प्रसन्न होकर रहना होगा और अपने मूल धर्म वेद विद्या के प्रचार प्रसार द्वारा सभी को सुखी देखना और करना होगा,और महत्त्वपूर्ण अंतिम और प्रथम बात यह ईश्वर को नाव,नदी और चप्पू का मालिक जान उसका हाथ पकड़ना ही होगा तभी सहजता और सरलता के साथ यह जीवन नैया पार हो सकेगी अन्यथा बहुत मुश्किल होगी। मुख्य अतिथि अनिता रेलन व अध्यक्ष आरती खुराना ने भी जीवन नैया को पार करने के लिये विचार रखे।परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन पर बधाई देते हुए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की व प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गायिका पिंकी आर्य, कमला हंस, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, रविन्द्र गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, कुसुम भंडारी, रजनी गर्ग, सुधीर बंसल, उषा सूद आदि के मधुर भजन हुए।