संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 197 वे दिन भी जारी रहा।
पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 197 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में जहां निगम कर्मचारियों ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ स्थित मानसरोवर रात्रि वाटिका में पौधा रोपण किया ।वहीं पौधारोपण आंदोलन से पर्यटकों को जोड़ने की मुहिम के तहत पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे पर्यटक मैक्स हेल्थ केयर के असिस्टेंट मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट रजत अग्रवाल व संजीवनी हॉस्पिटल हल्द्वानी के मार्केटिंग हेड मोहन पाठक ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए उल्का देवी वाटिका में पौधा रोपण किया ।उन्होंने कहा कि पहली बार पौधा रोपण आंदोलन से जुड़ते हुए यह सबसे बड़े कार्य करने का अवसर मिला ।उन्होंने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्य की सराहना की है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आंदोलन का सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाना चाहिए क्योंकि यह कर्मचारी प्रकृति का संरक्षण कर रहे हैं ।आज के कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह वेद प्रकाश दीपक रावल नरेंद्र थापा शोभाराम सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।