विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायधीश सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान, पौध रोपण कर श्रमदान किया गया।

नैनीताल l विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायधीश सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान, पौध रोपण कर श्रमदान किया गया। जिला न्यायधीश सुबीर कुमार ने पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक और साथ ही लोगों को पर्यावरण सम्बंधित चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग देने की बात कही।
बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। राज्य का 70 प्रतिशत वन सम्पदा से परिपूर्ण है।इस दौरान परिसर के आस पास देवदार, बांज आदि के पौध रोपे गए। जिला न्यायधीश सुबीर कुमार ने आठ पर्यावरण मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रथम अपर जिला न्यायधीश राहुल गर्ग, द्वितीय अपर जिला न्यायधीश विजय लक्ष्मी विहान, मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, सिविल जज तनुजा कश्यप, प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट रुचिका गोयल, द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट आईशा फरहीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "टीबी मुक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला भूमियाधर भीमताल नैनीताल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया,

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement