वीर बाल दिवस परडॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने रा.प्रा.वि. में बच्चों को समझाया

देहरादून I आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला, देहरादून में वीर बाल दिवस के अवसर पर शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने
बच्चों को संबोधित किया।
अपने भाषण में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन वीर बालकों ने धर्म और देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।
डॉ. चंद्रा ने बच्चों से आग्रह किया कि वे इन वीर साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लें और अपने देश और धर्म के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ चंद्रा ने बच्चों को गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और उनके साहिबजादों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया।
विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती ममता उनियाल ने बच्चों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने मुख्य वन संरक्षक प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय में घेराव किया
Ad Ad