वसंतपंचमी के अवसर पर सनातन समिति ने संस्कृति संध्या का आयोजन किया
देहरादून I सनातन समिति डोभालवाला के तत्वावधान में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्रीराम दरबार के सम्मुख संस्था की संरक्षिका श्रीमती निरुपमा पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात सुश्री माया सक्सेना के निर्देशन में भरतनाट्यम शैली के अंतर्गत पुष्पांजलि, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, रामायण, दुर्गा अष्टमी, आदि के अतिरिक्त गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें “तपस्या” नृत्य केंद्र की कु. आरोही बड़ोनी, संध्या डोभाल, ख्याति नौडियाल, दीक्षा, वैष्णवी, आयांशी गुप्ता, अंविशा रावत, भव्य ढींगरा, कश्वी सोनकर, कात्यायनी शर्मा, मान्य डबराल, अनिका कंडारी, तृषा पांडे, श्रेयसी जोशी, चार्वी नैथानी, अनिका पांडे, नम्य नौटियाल, असिन अलिक, ओजस्वी कुनवाल वंशिका प्रधान एवं ईसवी वर्मा ने सुन्दर अभिनययुक्त नृत्य कर उपस्थित जन मानस को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया l कार्यक्रम को सफल बनाने में सनातन समिति के सर्वश्री आकाश भट्ट- अध्यक्ष, श्रीमती सुहिता कुठारी- सचिव, मयंक मिश्रा- कोषाध्यक्ष, राघव पंत- प्रबंधक, अजीत जुगराण- उप-प्रबंधक ने मुख्य सहयोग किया, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा, सच्चिदानंद डोभाल, गोपाल सिंह रावत एवं स्थानीय गणमान्य लोग बडी संख्या में उपस्थित थे I कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद करते हुए प्रसाद वितरण किया गया, समिति के अध्यक्ष आकाश भट्ट ने बताया जल्दी ही भविष्य में कार्यक्रम की योजना सभी के सामने रखी जाएगी I