उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दोगांव (नैनीताल) द्वारा अंतर विद्यालय भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दोगांव (नैनीताल) द्वारा अंतर विद्यालय भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान तन्मय मेहरा तथा अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान साकेत भट्ट का रहा। वही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान तन्मय मेहरा तथा द्वितीय स्थान आयुष्मान कनवाल का रहा।
इस अवसर पर शिक्षक हरीश सिंह बिष्ट तथा शिक्षिका खस्टी सिजवाली उपस्थित रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल पाण्डे जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Advertisement